बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनु ओपी थाना क्षेत्र के चांपी पंचायत में गुरुवार को दोपहर एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का लाश मिला जिसे पहले किसी महिला ने देखा और इसका खबर पुरे गांव में आग की तरह फैल गई । साथ साथ इसकी जानकारी चांपी पंचायत मुखिया श्रीराम हेंब्रम को दिया गया उसके बाद मुखिया ने कुआं में आकर लाश देखा और संबंधित तेनु ओपी थाना क्षेत्र को अपने दूरभाष पर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही तेनु ओपी थाना के एस आई राजेश्वर राम अपने दल बल के साथ चांपी पंहुची और कुवां से लाश निकालकर पुलीस ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी एसआई राजेश्वर राम ने कहा कि ऐसा लगता है यह हत्या के तरह प्रतीत होता है। समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी ।