।।जदयू नेता ने फीता काट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।।
तारडीह दरभंगा। मंगलवार को सकतपुर हाट स्थित मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू नेता डॉ फराज फातमी ने फीता काटकर किया है। पहले दिन के मैच में सोहराय और पुतई हनुमान नगर की टीम के बीच मैच खेला गया। खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए डॉ फराज ने कहा खेल से जहां शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है वही प्यार सद्भाव और सहयोग भी बढ़ता है।ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें सही प्लेटफार्म देने की। मैच के उद्घाटन के दौरान पूर्व प्रमुख बलराम सिंह पंसस ओमप्रकाश सिंह विद्यानंद सिंह के साथ क्रिकेट कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए।
अमित कुमार (तारड़ीह दरभंगा)
8340682562