place Current Pin : 822114
Loading...


तारडीह मे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली को आवेदन की तिथि तय

location_on तारडीह दरभंगा। access_time 20-Jan-21, 12:50 AM

👁 431 | toll 164



1 check_circle 0.5 star
Public

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली को आवेदन की तिथि तय तारडीह दरभंगा। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बहाली को लेकर चयन प्रक्रिया की तिथि की घोषणा की गई है।सीडीपीओ अनीता अग्रवाल ने बताया कि ठेगहा वार्ड चार, लगमा वार्ड दस, बैका वार्ड तीन एवं चार मे सेविका पद के लिए आवेदन किया जाएगा। महथौर वार्ड आठ, नदियामी वार्ड पाच, विषहथ बथिया वार्ड तीन, ककोढा वार्ड दो, पोखरभिडा वार्ड छह में सहायिका के पद के लिए आवेदन किया जाएगा।आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है वही औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को बाल विकास कार्यालय में प्रकाशन किया जाएगा।आपत्ती लेने की तिथि 9 फरवरी से 17 फरवरी तक होगी। आम सभा की तिथि 19 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी।आवेदन विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन सभी दस्तावेजों के साथ किया जायेगा। अमित कुमार (तारडीह दरभंगा) 8340682562




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play