आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली को आवेदन की तिथि तय
तारडीह दरभंगा। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बहाली को लेकर चयन प्रक्रिया की तिथि की घोषणा की गई है।सीडीपीओ अनीता अग्रवाल ने बताया कि ठेगहा वार्ड चार, लगमा वार्ड दस, बैका वार्ड तीन एवं चार मे सेविका पद के लिए आवेदन किया जाएगा। महथौर वार्ड आठ, नदियामी वार्ड पाच, विषहथ बथिया वार्ड तीन, ककोढा वार्ड दो, पोखरभिडा वार्ड छह में सहायिका के पद के लिए आवेदन किया जाएगा।आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है वही औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को बाल विकास कार्यालय में प्रकाशन किया जाएगा।आपत्ती लेने की तिथि 9 फरवरी से 17 फरवरी तक होगी। आम सभा की तिथि 19 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी।आवेदन विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन सभी दस्तावेजों के साथ किया जायेगा।
अमित कुमार (तारडीह दरभंगा)
8340682562