place Current Pin : 822114
Loading...


मजदूरों का ससमय भुगतान सुनिश्चित हो : डीपीओ मनरेगा

location_on तारडीह दरभंगा। access_time 20-Jan-21, 12:44 AM

👁 135 | toll 63



1 check_circle 0.5 star
Public

मजदूरों का ससमय भुगतान सुनिश्चित हो : डीपीओ मनरेगा तारडीह दरभंगा। मनरेगा मजदूरों का ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाए।उक्त बातें मंगलवार को डीपीओ मनरेगा कुमार राकेश रंजन ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा कक्ष में समीक्षा के दौरान कहा। इस दौरान प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी पंकज गिरी को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत जियो टैगिंग कर लाभुकों को मनरेगा मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत पंचायत स्तर पर जो कार्य हुआ है उसका भी लक्ष्य के अनुरूप जियो टैगिंग करें।जल, जीवन, हरियाली मिशन के तहत पोखरा आहर पैईन के जीर्णोद्धार को लेकर भी योजना का चयन करने का निर्देश दिया।पंचायतों में पशु शेड बकरी, मुर्गी सेड बनाने को लेकर भी मनरेगा कर्मियों को निर्देशित किया गया। जल संचय को लेकर निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोख्ता निर्माण को लेकर पंचायत रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया।किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे इस को लेकर पंचायत स्तर पर इसकी कार्य योजनाओं के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला वित्त प्रबंधक आनंद कुमार के साथ पीआरएस एवं अन्य कर्मी उपस्थित हुए। अमित कुमार (तारडीह दरभंगा) 8340682562




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play