पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटरवार - तेनुघाट मुख्य मार्ग पर सदमा खुर्द के निकट सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया! जानकारी के अनुसार पेटरवार के सदमाखुर्द गांव निवासी कामेश्वर महतो ( उम्र -38 वर्ष ) एवं गणेश महतो( उम्र -35 वर्ष ) साइकिल में आलू लादकर पैदल अपने घर जा रहे थे ! तेनुघाट की ओर से तेज रफ्तार से पेटरवार की ओर आ रहा एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए ! दोनों को मामूली चोट आई है