वंडर ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
तारडीह दरभंगा। अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैथवार और पुतई पर सोमवार को वंडर एप के माध्यम से क्षेत्र के 150 से अधिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ के सी महासेठ ने बताया कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वंडर ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच एवं इलाज किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए वंडर एप चालू किया गया है। इसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच कर इलाज किया जाएगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को एप से संबंधित एक कार्ड भी जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से पीएचसी व अन्य जगहों से महिलाओं की समय समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो उन्हें पीएचसी बुलाकर उनका इलाज किया जाएगा एवं बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान डॉ एसके दास, डॉ वरूण कुमार, डॉ शबीर आजाद , एएनएम प्रियंका कुमारी, बबीता कुमारी, सरस्वती देवी, पिंकी कुमारी स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण यादव के साथ लैब टेक्नीशियन एवंं डाटा ऑपरेटर भी उपस्थित थे।