कसमार थाना क्षेत्र बगियारी स्थित विद्युत सब-स्टेशन मे हुए डकैती कांड का दूसरा अभियुक्त सिकंदर प्रसाद को कसमार पुलिस ने शनिवार की देर रात को कुजू रामगढ से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि कसमार थाना कांड संख्य 122/20 दिनांक 16 दिसम्बर 20 धारा 395 भा0द0वि मे शामिल अभियुक्त सिकंदर प्रसाद, पिता खिरोधर प्रसाद मेहता, हजारीबाग जिला, थाना कोरा, ग्राम सिन्दूरियारी का रहने वाला है। सिकंदर प्रसाद को कसमार पुलिस ने शनिवार देर रात को वर्तमान शर्मा कॉलोनी कुजू ,जिला रामगढ से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।पुलिस ने बरामद समान कांड मे प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया।इस वारदात मे कुल आठ अपराधी शामिल थे। अपराधियो ने बगियारी सब-स्टेशन की बैरिकेडिंग मे नाइट गार्ड को रिवाल्वर का खौफ दिखाकर अपने कब्जे मे ले 5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर मे लगे लगभग 4.5लाख की कापर क्वाईल लूट ली थी।
कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने जरीडीह इंस्पेक्टर ऑफिस मे गिरफ्तार अभियुक्त के साथ मामले की जानकारी देते। छापामारी मे शामिल कसमार थाना के अलावे परि पु0अ0 निरीक्षक अनिल कुमार, हवलदार मधुसूदन यादव, आ0 लक्ष्मण यादव, रंजीत कुमार राणा, कुंज लाल सिंह मुंडा, चा0 आ0 सुशील कुमार शामिल थे।