गोमिया, प्रखंड के साड़म स्थित मां संतोषी मंदिर स्थित श्री गणेश पूजा के प्रांगण में रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज होसिर-साड़म व गोमिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सह संकल्प दिवस समारोह मनाया गया.नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गनक ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के विप्र जन उपस्थित हुए. उक्त कार्यक्रम में सभा की अध्यक्षता पंडित लखन लाल तिवारी ने की व संचालन केदारनाथ पंडा ने किया.कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया.
ज्ञात हो कि ब्राह्मण समाज के उत्थान व विकास को लेकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज होसिर-साड़म व गोमिया का चुनाव विगत पिछले माह संपन्न हुआ था. जिसमें अध्यक्ष पद पर पंडित उमाशंकर तिवारी,सचिव पंडित शालिग्राम उपाध्याय,कोषाध्यक्ष पंडित नरेश तिवारी,उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत तिवारी व पंडित धनंजय तिवारी की का सर्वसम्मति से चयन किया गया.उक्त समाज में कानूनी सलाहकार के रूप में अधिवक्ता पंडित द्वारका नाथ तिवारी,पंडित सुरेश तिवारी व पंडित राजीव तिवारी तथा मीडिया प्रभारी के रूप में कृष्णानंद तिवारी को मनोनीत किया गया है.साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पंडित दिलीप पांडे,पंडित अवधेश पाठक,पंडित गजेंद्र तिवारी,पंडित देवदत्त पांडे,पंडित कृष्णा उपाध्याय,पंडित नरेश पांडे,पंडित सुरेंद्र पांडे व पंडित महेंद्र तिवारी का मनोनयन किया गया.वहीं समाज के प्रवक्ता के रूप में पंडित देवदत्त तिवारी व सुदेव उपाध्याय को संयुक्त रूप से मनोनीत किया गया.साथ ही पंडित मनोज तिवारी का चयन अंकेक्षक के रूप में किया गया एवं सचेतक के रूप में पंडित देवानन्द तिवारी व पंडित मृत्युंजय तिवारी को मनोनीत किया गया है.