place Current Pin : 822114
Loading...


रामराज्य मेले में उमड़ा जनसैलाब

location_on पेटरवार access_time 17-Jan-21, 12:33 PM

👁 162 | toll 74



Anonymous
Public

पेटरवार। पेटरवार प्रखंड क्षेत्र स्थित पतकी में मकर संक्रांति के अवसर पर रामराज्य मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया गया ! मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया! डॉ महतो ने कहां की रामराज्य मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है ! उन्होंने कहा कि जितनी भी अबतक जनप्रतिनिधि बने हैं !सभी ने लोगों को ठगने का काम किया है! उन्होंने कहा कि डॉ लंबोदर महतो ठगना नही जानता , काम करने में विश्वास रखता है निश्चित रूप से यंहा रामराज्य मेला का स्वरूप बदला मिलेगा और राम मंदिर का निर्माण होगा ! बगजोबरा पथ जर्जर है इस पथ का भी निर्माण होगा और निश्चित रूप से पवित्र और आध्यात्मिक स्थल के रूप में बगजोबरा को विकसित करेंगे और मेरा प्रयास होगा कि झारखंड के पर्यटन स्थल में भी शामिल हो। तेनुघाट डेम में भी पर्यटन सुविधा बढ़ाई जाय और बगजोबरा को भी पर्यटन स्थल के रूप में परिणत किया जायेगा! इसके लिए डॉ लंबोदर महतो काम करेगा। आगे कहा कि पतरातू डैम की तरह तेनुघाट डेम का भी विकास हो और यंहा पर भी पर्यटन विभाग के द्वारा जितनी भी व्यवस्था जितनी भी सुविधाएं पतरातू डेम ने दी गई है । यंहा पर भी सुविधा दी जाय। साथ ही कहा कि हमलोग मेला समिति के पदाधिकारि के साथ बैठेंगे ट्रस्ट का गठन करेंगे ! मौके पर अनेक आजसु कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे !



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play