गढ़वा जिले के बरडिहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिका गांव मे नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो जा रहे हैं | धनेश्वर सिंह ने बताया कि इस गांव में इतनी निलगाय के आतंक बढ़ गया है कि जंगल से दर्जनों से अधिक आकार लगे गेहूं की फसल को खाकर पूरी तरह से नुकसान कर दे रहे हैं | उन्होंने कहां की वन विभाग नीलगाय आतंक कम करें या किसानों को मुआवजा देने का प्रयास करें