।।अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण को धन संग्रह शुरू।।
तारडीह दरभंगा। मकर सक्रांति को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कुर्सो महादेव मंदिर परिसर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक गीत के द्वारा पुरुषोत्तम झा ने किया। व्यक्तिगत गीत खंड कार्यवाह कौशल चौधरी के द्वारा किया गया। अभिषेक कुमार के द्वारा अमृृत वचन किया गया।विनय नारायण चौधरी के द्वारा सुभाषित किया गया।प्रार्थना हरिओम जी एवं मुख्य शिक्षक राधव जी के द्वारा कि गयी।यायायरान।मौके पर प्रांत के अधिकारी अरविद जी जिला कार्यवाह शेखर जी उपस्थित हुए। खंड कार्यवाहक कौशल चौधरी ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह का कार्य शुरू किया गया है।