गोला।प्रखण्ड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम शनिवार को गोला प्रखंड के सरगडीह के पंचायत भवन में प्रखण्ड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण का पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं नृत्य से स्वागत किया गया, तत्पश्चात् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। गोला प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के -स्वीकृत 1246 अबुआ आवास की योजनाओं में से पूर्ण हो चुके 622 आवास की योजनाओं में से शनिवार को कुल 497 आवास में गृह प्रवेश किया गया। इससे पूर्व में 125 आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। सभी लाभुकों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामानाओं सहित उपहार स्वरूप बर्तन भेंट किये गये। इस अवसर पर विधायक रामगढ़ ममता देवी के द्वारा सभी लाभुकों को बधाई देते हुए कहा कि अंतिम वंचित व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी लाभुकों को आवास का स्वयं जियो टैग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी लाभुकों को आवास शीघ्रता से पूर्ण करने का आग्रह किया। सभा को जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, सरगडीह मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह द्वारा भी संबोधित किया गया।कार्यक्रम में बरंलगा मुखिया कान्ति देवी, उपरबरगा मुखिया जीतलाल टुडु भी प्रमुखता से शामिल रहे। मंच का संचालन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कामाख्या प्रसाद ने किया। प्रखण्ड के कर्मी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, प्रखण्ड समन्वयक (आवास) मनोज कुमार, पंचायत सचिव श्री राजेश कुमार भाष्कर, विक्की मुण्डा, एवं ग्राम रोजगार सेवक मो० शमीम अंसारी, दिलदार महतो, विजय कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।