दही चुरा भोज के आयोजन में जदयू नेता के घर पहुंचे विधायक
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को पोखरभिंडा गांव में जदयू नेता दिनकर प्रसाद सिंह के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव भी सम्मिलित हुए। जिला परिषद सदस्या मीना कुमारी ने विधायक को पाग चादर और माला से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनकर प्रसाद सिंह ने किया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मिश्रीलाल यादव ने कहा इस तरह के आयोजन से आपसी प्यार भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है। इस दौरान आए हुए लोगों के लिए दही चुरा लाई तिलकुट की व्यवस्था की गई थी। मौके पर उप प्रमुख राकेश रंजन, हजारी प्रसाद, राम बहादुर सिंह शंकर यादव, बास्की नाथ झा के साथ एनडीए के कार्यकर्ता भी रहे।
फोटो