आईईएल। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मोड़ में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो एवं अंचल अधिकारी आफताब आलम व गोमिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा ने दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों को फूल का माला पहनाकर आगे से ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी और चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने पर फूल भेंट कर आगे से ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दिया। कहा कि अगली बार अगर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के पकड़े गए तो जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि जीवन काफी अनमोल है और जरा सा भी चूक काफी कठिनाइयों में डाल सकता है,इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान सीओ ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। जिसमें कहा गया है कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करें। सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलें.कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करें। अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर हीं वाहन चलाएं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाए। दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करें। गति पर नियंत्रण रखकर वाहन चलाएं.किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाए। सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें। नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करें और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें। मौके पर प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।