आईईएल। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत बैंक मोड़ स्थित श्री बजरंग बली मंदिर के समीप पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने अपने निजी मद से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 50 कंबल का वितरण किया। वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इस दौरान उन्हें कंबल उपलब्ध कराना उनका एक सहारा होता है। तत्पश्चात आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी प्रत्येक पंचायत में जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन वह नाकाफी है। इस कड़ाके की ठंड में मैं जगह जगह गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध करा रहा हूं और आगे भी उपलब्ध कराउंगा. मौके पर प्रदीप रवानी, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, बासुदेव यादव, हीरालाल यादव उर्फ ख़ैंटा आदि उपस्थित थे।