खरौंंधी (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय खरौंधी के परिसर में गुरुवार को खरौंधी पंचायत की वार्ड नंबर पांच की महिलाओं ने वार्ड सदस्य मुनी देवी के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर वार्ड नंबर पांच की महिलाओं का मांग का समर्थन करते हुए पूर्व उपप्रमुख सह आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने बताया की खरौंधी पंचायत की वार्ड संख्या पांच की महिलाओं का मांग सत प्रतिशत सही है. पूरे ब्लॉक में प्रखंड कर्मियों के द्वारा मनमानी किया गया है. इनके द्वारा बड़े पैमानें पर आवास का शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. जबकि शौचालय बनाने के लिए मनरेगा से पैसा की निकासी स्वयंसेवकों की मिली भगत से कर लिया गया है. जबकि इसका पैसा लाभुकों को नहीं मिल पाया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने कहा की अबुआ आवास में स्वयंसेवक हस्तक्षेप कर रहे हैं. जबकि इन्हें सरकार कार्य मुक्त कर दिया है. अब आवास में वैसे लोगों को भी सूची में नाम है जिनको प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है. या फिर उनका पहले से मकान है. इसकी जांच कर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो यह पूरे प्रखंड का मामला है. वार्ड नंबर पांच के साथ-साथ पूरे प्रखंड के लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे.उन्होंने उपायुक्त गढ़वा से मांग करते हुए कहा कि अबुआ आवास मे प्रखंड कर्मियों के द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा उगाही की गई है.इस पर जांच कमिटी का गठन कर जांच होनी चाहिए. इधर वार्ड सदस्य मुनी देवी ने बताया कि हमारे पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य में आवास कोर्डिनेटर रवि रंजन कुमार तथा स्वयंसेवक संजय राम के द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है. उन लोगों के द्वारा पुनः आवास में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है. जिसे जांच करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध बिडिओ रविन्द्र कुमार से जांच की मांग की थी. परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का जांच नहीं किया गया. जिसके कारण हम लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. मुनी देवी ने बताया कि आवास में सभी कर्मियों के द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है. शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. जबकि शौचालय का पैसा निकासी करके आपस बंदर बाट कर दिया गया हैं.उन्होंने कहा कि मांग पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो 10 दिनों के बाद पुनः प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन करने के लिए हम लोग मजबूर होंगे. मांग पत्र में ब्लॉक कोर्डिनेटर रवि रंजन कुमार तथा स्वयंसेवक संजय राम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में जो कार्य किया गया है. कार्यों की जांच कर कार्रवाई करते हुए कार्य मुक्त करने, अबुआ आवास योजना में किए गए गड़बड़ी के विरुद्ध आवश्यक जांच करते हुए दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने, खरौंधी पंचायत में योग्य लाभूकों का नाम प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ते हुए अबुआ आवास का लाभ देने, खरौंधी पंचायत में आयोग्य का नाम हटाते हुए ब्लॉक कोर्डिनेटर तथा दोषी प्रखंड कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कार्य मुक्त करने की मांग की गई है। वहीं इस मौके पर उषा देवी, मीना देवी, सविता देवी, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, अनीता देवी, फूल कुमारी देवी, मुनी देवी, प्रियंका देवी, सुनीता देवी, सरोज देवी, सीता देवी, रेशमा देवी, विद्यावती कुमारी,चिंता देवी, सुजांति देवी, पुटनी देवी ,रीना देवी ,उर्मिला देवी, सुनीता देवी, रेशमा देवी आदि लोग उपस्थित थे।