ओरिएंटल कोचिंग सेंटर हरैया में 10वीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। समारोह में दसवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक पवन कुमार गिरि ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने और परीक्षा में बेहतर अंक लाने की बात कही। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोचिंग का रिजल्ट शत प्रतिशत रहेगा।उन्होंने कोचिंग परिवार की तरफ से विधार्थियों को उपहार भी प्रदान किये। उन्होंने कहा की विधार्थी कितना जानता है। यह महत्व नही है, महत्व यह है की वह परीक्षा मे क्या लिखता है। साथ ही कोचिंग के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर आयुष वर्मा, लव कुमार, राखी कुमारी, खुशी कुमारी, शिवम सिंह, साक्षी कुमारी, प्रिति कुमारी, राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे।