मंझिआव: करमडीह पंचायत अंतर्गत चन्दना गांव में स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल , चन्दना में गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम धाम से मना।
बताते चले की गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आइडियल पब्लिक स्कूल, चन्दना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य और शिक्षाप्रद नाटक दिखाया गया । एक तरफ देशभक्ति गानों पर बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया तो दूसरी ओर नाटक के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभाव, पेड़ों की कटाई से होने वाली समस्या को दिखाया गया तो वहीं शिक्षा - अशिक्षा , दहेज प्रथा, गणतंत्र दिवस और महापुरषों के बारे में बच्चों के द्वारा भाषण दिया गया।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोग शामिल हुए।कार्यक्रम को देखकर सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए।
नृत्य में रागिनी कुमारी को प्रथम पुरस्कार, आशियाना परवीन को द्वितीय पुरस्कार और खुशबू परवीन को तृतीय पुरस्कार दिया गया जबकि नाटक में वसीम अंसारी को प्रथम पुरस्कार तथा ताबिश तस्लीम को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही जितने भी बच्चे कार्यक्रम में भाग लिए थे सभी को गले में मेडल पहनाकर संतावना पुरस्कार दिया गया।
बताते चलें कि इस प्रोग्राम में समाज सेवी मोजीब खान, सकीब खान, शाहबाज खान, यासीन खान, अनवर खान मसीहुद्दीन खान , लोकेश विश्वकर्मा, सत्येंद्र गुप्ता एवं हजारों की संख्या में अभिभावक और छात्र - छात्राएं भी उपस्थित थे।