गढ़वा गढ़वा थाना के पिपरा पंचायत के बाना गांव में गोवावल कपड़ा बैंक का उदघाट्न किया गया। उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि शौकत खान एंव विशिष्ट अतिथि विकास कुमार माली थे। कपड़ा बैंक का उदघाट्न शौकत खान व विकास कुमार माली ने फिता काट कर इस कि शुरुआत की। इस अवसर पर शौकत खान ने कहा कि गोवावल कपड़ा बैंक को भरपुर मदद किया जायेगा। मै चाहता हूं कि सभी जगह कपड़ा बैंक खोल कर गरीबो कि मदद कि जाए। विशिष्ट अतिथि विकास कुमार माली ने कहा कि गरीब को मदद करना पुन्य का काम है। ऐसा काम लगातार हमारे द्वारा सामाजिक सहयोग किया जाता है। ओर कपड़ा बैंक को हमसे जो मदद चाहिए हम स्देव कपड़ा बैंक के लिए तैयार है। 6 दिसंबर को 101 कन्याओं का विवाह कराया गया है। संस्था के द्वारा आने वाले 3 दिसम्बर 2024 को 101 कन्याओं को शादी कराया जायेगा। गोवावल कपड़ा बैंक के कमिटी के लोगो से उन्होन कहा कि गरीब असहाय लोगो कि सुची बना कर दें। मैं कपड़ा बैंक के माध्यम से सभी को कंबल वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर गोवावल कपड़ा बैंक के संस्थापक आशिक अहमद सिद्दीकी, अध्यक्ष इम्तेयाज खान, सचीव इफ्तेखार खा, प्रबंधक शाहरुख खान, खजांची अंसार खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
गढ़वा कपड़ा बैंक में मंगलवार को मुस्लिम एकता संगठन गढ़वा ने 20, शैख जहीर बाना 15, मकसुद खा बाना इदगाह टोला 20, मो इरफान गरीब नवाज शु रंका मोड 3 पेटी जुता एंव चपल धनंजय पाण्डेय मसुरिया धोती 10, साडी 10, गुलज़ार अंसारी रोजगार सेवक 5, शमसुलहक खान मसुरिया 5, फुजैल खान कपड़ा 20 सेट, शाह आलम बाना 10, शैख जाहिद 10, बसंत चौबे मुखिया मधया 100, शाहरुख खान पिपरा 20, हाजी इद्रीश खान लखना 21, फिरोज खान बाना 10, वरीस सिद्दीकी बाना 5, मकबुल खान पिपरा 5, फखरे आलम खां मसुरिया 11, दानीश खां इदगाह टोला बाना 5, शमसुलहोदा इदगाह टोला बाना 5, शेरु खान शरीफ मुहला गढवा 5, वसीम खान 5, अताउर रहमान बाना 7, फुजैल खान 10 कंबल देने के लिए घोसना किया। गोवावल कपड़ा बैंक के अध्यक्ष इम्तेयाज खान ने कहा कि हमारी कमिटी आप के सहयोग से इस कपड़ा बैंक को विसतार किया जायेगा। इस उदघाट्न समारोह में मधया पंचायत के मुखिया बसंत चौबे प्रतापपुर पंचायत के मुखिया भुटो खान, शाहब मुरली शयाम तिवारी दुबे, रामचंद्र पासवान, प्रदेश संयोजक आंगनबाडी वर्करस युनियन बीडीसी प्रतिनिधि फिरदौश खान, पिपरा मुखिया प्रतिनिधि बुधाई खान, पूर्व सरपंच काशीनाथ पाण्डेय, गोवावल इदगाह कमिटी के संरक्षक हाजी इद्रीश खान, अताउर रहमान, फिरोज खान, पूर्व उप मुखिया वकिल खान सहित आदि लोग उपस्थित थे।