गढ़वा जिला के केतार बाजार स्थित सब्जी बाजार के समीप शेड़ में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का मुखिया प्रमोद कुमार उपमुखिया संजय पाल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि केतार बाजार में 5 वर्ष से दाल भात केंद्र बंद था जिससे गरीब, असहाय, जरूरतमंद, मजदूर और राहगीरों को दोपहर में भोजन नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब दाल भात केंद्र खुलने से राहगीरों, ठेलेखोमचे वाले दुकानदार असहाय गरीबों को मात्र ₹5 में दाल भात खाने को मिलेगी। वहीं इसका संचालन संतोषी आजीविका महिला सखी मंडल के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर चंदन कमलापुरी, बिंदु राम, इंदल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।