झामुमों के प्रखंड अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह ने व्यान जारी कर कहा हैं कि केंद्र सरकार प्रदेश की हेमंत सोरेन को जानबुझ कर बदनाम और परेशान कर रही है।प्रदेश के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को ढाई साल से राशन वितरण के एवज में करोड़ो रुपए कमिशन का भुगतान नही किया है।अब दुकानदार एक जनवरी से हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहें है।राज्य सरकार ने पहल करते हुए दुकानदारों को भुगतान स्वयं करने की घोषणा किया है।प्रदेश सरकार का केंद्र सरकार जीएसटी का बकाया,कोयला का राँयल्टी का बकाया सहीत कई परिसंपत्तियों का बकाया है।जिसका भूगतान नही कर रही है।जिससे प्रदेश में विकास कार्य बाधित है।केंद्र सरकार पीएम आवास का बजट घटा दिया जिसके कारन हेंमंत सोरेन सरकार को अबुवा आवास योजना लाकर गरिबों कों घर देनें का प्रयास किया है।झामुमों और हेमंत सोरेन की सरकार में गरिब,आदीवासी,मुलवासी के बढ़ते मान-संम्मान से विपक्ष घबरा गई है।