भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में जेएसएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर रंका मोड़ गढ़वा में मुख्यमंत्री हेमंत सरकार का पुतला फुंका गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान रंका मोड़ पर शव यात्रा निकाला गया । युवा छात्र विरोधी हेमंत सरकार दो.. युवाओं छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठग रही है हेमंत सरकार में जेएसएससी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर युवाओं के साथ भारी धोखा किया है हेमंत सरकार में बैठे मंत्री विधायक भी युवाओं को रोजगार देने के नाम पर झुठा ढोल पीटते हैं उन्होंने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड के युवा झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हो चुके हैं हेमंत सरकार छात्रों को नौकरी देने के नाम पर लगातार ठगने में लगी हुई है हेमंत सरकार धोखेबाज सरकार है राज्य में चारो तरफ खुलेआम लुट मचा हुआ है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने झारखंड में युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम किया है बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा सिर्फ ढकोसला साबित हो गया। झारखंड में युवा पढ़ लिख कर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं मजबूरी में युवाओं को रोजगार के लिए दर दर का ठोकर खाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में गढ़वा सहित पूरे झारखंड के युवा हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता जवाहर पासवान बिनय चौबे दीपक तिवारी बृजेन्द्र पाठक भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी रंजीत चौरसिया रितेश अग्रवाल जयंत पाण्डेय अनवर शाह नवीन जायसवाल विकास तिवारी रंजीत चौरसिया अविनाश पासवान लक्ष्मीकांत पाण्डेय ओंकार तिवारी सुरेंद्र राम उदय मेहता प्रमोद जायसवाल संजय तिवारी राम सरेश तिवारी ज्ञान रंजन चौबे मनीष गुप्ता संजय तिवारी अरविंद धर दुबे कंचन पाण्डेय खुर्शीद आलम अनीमेश चौबे राजेश्वर बैठा नसरुद्दीन अंसारी अनीत तिवारी ओमप्रकाश पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।