गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मुकाबला: रामगढ़ के छात्र आज 30 नवम्बर को सबसे बड़े फुट(पैर) पेंटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग,40'×50' Canvas पर पैरों से बनाएंगे पेंटिंग, रचेंगे, इतिहास।
राज्य तथा देश के प्रसिद्ध लोगों की बना चुके हैं पेंटिंग।
रामगढ़।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मुकाबला: रामगढ़ के छात्र आज 30 नवम्बर को सबसे बड़े फुट(पैर) पेंटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग,40'×50' Canvas पर पैरों से बनाएंगे पेंटिंग, रचेंगे, इतिहास।
*गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तैयारी पूरी*
30 नवंबर को गांधी स्मारक + 2 उच्च विद्यालय में रचेंगे इतिहास अपने पैरों से , रामगढ़ के वैभव कुमार शर्मा ने अपने लिए गिनीज में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
40×50 फीट के कैनवास पर बनाएंगे अपने पैरों से पेंटिंग , यह विश्व का सबसे बड़ा पैर के द्वारा चित्र बनाया जाएगा ।
वैभव कुमार शर्मा राज्य तथा देश के प्रसिद्ध लोगों की बना चुके हैं पेंटिंग। कई पुरस्कार जीत चुके हैं।