फोटो--
गोला। लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान का महापर्व छठ पूजा सोमवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हुआ। छठ घाट में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन, विभिन्न सामाजिक संगठन और समाजसेवी इनके सेवा में लगे रहे। छठ महापर्व शांतिपूर्वक समापन हुआ, गोला प्रखंड की समाजसेवी आरती प्रसाद ने छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्रियों और शॉल का वितरण की। आरती प्रसाद प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के लिए सेवा कार्य करती है। समाजसेवी आरती प्रसाद अपने पति राकेश प्रसाद एवं अपने बच्चों के साथ मिलकर फल-फूल और शॉल का वितरण छठवांतियों के बीच में की।