गढ़वा : गढ़वा स्थानीय जी एन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें एस. आर. के विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रवीण कुमार (असिसटेंट सहायक प्रध्यापक फार्मेसी डिपार्टमेंट) तथा दिनेश प्रसाद (सहायक प्राध्यापक MBA डिपार्टमेंट) ने अपना बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में कक्षा अष्टम, नवम, दशम,ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया।इस संदर्भ में विद्यालय के निदेशक मदन केशरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे निरंतर बदलावों के कारण अक्सर बच्चे करियर को लेकर असमंजस की स्थिति में आ जाते हैं जिसके कारण सही मार्ग से भटक जाते हैं।
इसका एक ही समाधान है वक्त रहते करियर काउंसलर की मदद ले ली जाए। एक करियर काउंसलर आपको अपनी योग्यता और विषय रुचि के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है। एक मार्गदर्शक का कार्य करता है। एक सही करियर का चुनाव आपके न सिर्फ सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते हैं वो बन भी सकते हैं। हमारा कहना है कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसलर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही सोच लिया जाए। छात्रों के इसी कंफ्यूजन, को दूर करने के लिए उन्हें करियर काउंसलर या एक्सपर्ट से मदद लेने की सलाह दी जाटी है।अगर कोई छात्र समय रहते करियर तारंसलर की मदद ले लेता है तो उसके
सारे कंफ्यूजन दूर हो जाते हैं और उसे एक सही रास्ता नजर आता है।
काउंसलर आपके व्यक्तित्व और रूचियों को ध्यान में रखते हुए आपको करियर चुनने में मदद करते हैं। अगर छात्र को सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम रखता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद अब छात्र को उस पर पूरे मनोयोग से काम करने की जरूरत होती है। सफलता कदम चूमेगी। मंच संचालन उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षकेत्तर की उपस्थिति रही।