मेराल :
गढ़वा एसडीओ विजय कुमार द्वारा मंगलवार को मेराल प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारी से लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार मेराल प्रखंड का वरीय प्रभारी भी हैं।
गढ़वा में पदभार ग्रहण करने के बाद उनका मेराल प्रखंड का पहला दौर था जहां बीडीओ जागो महतो तथा अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधित तैयारी, मनरेगा, आवास योजना, जेएसएलपीएस आदि सभी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन संबंधित तैयारी पर विशेष फोकस किया तथा फॉर्म 6, लिंगानुपात, 1 जनवरी 24 को 18 वर्ष पूरा करने वालों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने संबंधित कार्यों की समीक्षा किया।
साथ ही मनरेगा, 15वे वित्त, जेएसएलपीएस से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ की गई। एसडीओ विजय कुमार ने बैठक में उपस्थित रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, जन सेवक, जेएसएलपीएस प्रभारी शिक्षा विभाग के बीपीओ इत्यादि को और बेहतर तरीके से कार्य करने को कहा। प्रखंड में बैठक करने के बाद एसडीओ द्वारा संगबरिया पंचायत का दौरा कर मनरेगा, 15वें वित सहित सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा से निर्मित हुआ तथा आम बागवानी का निरीक्षण किया तथा लाभुकों से पूछताछ की। बैठक में बीपीओ फिरोज अंसारी एई देवनाथ प्रसाद गौतम जेई धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,आनंद कृष्णा, कोऑर्डिनेटर रश्मि लकड़ा एवं अभिषेक कुमार नाजीर सुनील कुमार शिक्षा विभाग के बीपीओ पूनम श्री रिजवान अख्तर बीपीएम पिंकी कुमारी सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जन सेवक उपस्थित थे।