भवनाथपुर : प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में पदाधिकारी और कर्मियों की मिलीभगत से केंद्र के संचालन में भारी अनियमियता बरती जा रही है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी द्वारा दोषी पर कारवाई नही होने से उनका मनोबल बढ़ रहा हैं,जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से लाभुक वंचित हो रहे हैं। सोमवार को लगभग 12 बजे दिन में घाघरा के करमाही टोला स्थित संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में 30 नामांकित बच्चों में से मात्र दो बच्चे केंद्र में उपस्थित थे।उपस्थित सेविका प्रियंका देवी से पूछने पर यह भी बता पाई कि केंद्र में कितने बच्चे उपस्थित हैं।
उसने बताया कि सभी बच्चे बगल के स्कूल में चले गए हैं। उसने आगे बताया कि अभी तक किसी का हाजिरी नहीं बनाया है।
भोजन के बाद हाजिरी बनाते हैं। जबकि इसके बाद सहायिका अमरावती देवी घर से आई।
उसी तरह से फुलवार केंद्र पर नामांकित 25 में से मात्र आठ बच्चे उपस्थित मिले। सेविका संतरा देवी ने बताया कि बगल के टोला बच्चे नदी के वजह से केंद्र में नहीं आ पाते हैं। जो आते हैं,उन्हें भोजन मिलता है उसने खिचड़ी बनाये जाने की बात बतायी। केंद्र निरक्षण करने कोई अधिकारी आता है या नहीं पूछने पर बताया कि अगस्त माह के अंत में महिला सुपरवाइजर रिंकी कुमारी आई थी,उसके बाद से केंद्र में नहीं आई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर महिला पर्यवेक्षिका रिंकी कुमारी ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है, जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।