बंशीधर नगर : - सनातन धर्म के महान विद्वत विभूषित श्री त्रिदंडी स्वामी परम्परा के वर्तमान प्रधान संत पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का रविवार को टीडीएम इंटर कॉलेज में पदार्पण हुआ. वहां पुष्प वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.
कॉलेज के कर्मचारी एवं भक्त गण भगवान स्वरूप श्री स्वामी जी का शाष्टांग दण्डवत किया.स्वामी जी ने सबको आशीष प्रदान दिया. इसके पूर्व संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज पाल्हे-जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सम्पन्न कराने के बाद बाबा बंशीधर भगवान का दर्शन किया. इसके बाद टीडीएम कॉलेज पहुंचे.
स्वामी जी ने कॉलेज परिसर में अपना प्रथम कदम रखते ही कॉलेज की प्रशंसा की एवं कहा कि यह बहुत बढ़िया शैक्षणिक संस्थान है. इसे बहुत सुंदर तरीके से बनाया गया है. श्री जीयर स्वामी जी ने कॉलेज में श्री लक्ष्मी नारायण और मां सरस्वती की आरती की और वहां उपस्थित सभी जनों को दर्शन दिया. बाबा का दर्शन कर सभी अभिभूत थे. उसके बाद स्वामी जी ने निर्माणाधीन शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज स्थल पहुंचे. अपने चरण रजों से उस भूमि को भी धन्य और पवित्र किया.स्वामी जी ने कहा कि वह भी कई शैक्षणिक संस्थाए खोल रखे हैं. जहां बच्चों को उत्तम शिक्षा दी जा रही है.वतर्मान समय में शैक्षणिक संस्थान खोलना बड़ा समर्पण का कार्य है. इसका लाभ सम्पूर्ण समाज को मिलता है. यह एक ऐसा केंद्र बन जाता है जहां से शिक्षा, संस्कार, रोजगार, सामाजिक ज्ञान, भाई बन्धुत्व, सद्गुण और धर्म का ज्ञान मिलता हैं. सबको दर्शन देने के बाद स्वामी श्री ने अपने अगले प्रवास के लिए प्रस्थान किया. मौके पर टीडीएम इंटर कॉलेज और शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी का कदम पड़ते ही कॉलेज धन्य एवं पवित्र हो गया. स्वामी जी ने कॉलेज में पधारने के उनके आग्रह को स्वीकार कर बड़ा उपकार किया है. इसके लिए संस्थान उनका सदैव अनुग्रहित रहेगा. यह महाविद्यालय स्वामी जी की आशीर्वाद को आदेश मानकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहेगा और शैक्षणिक सेवा के अपने कर्तव्य को अर्श तक पहुंचाएगा. मौके पर टीडीएम इंटर कॉलेज के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव, प्राचार्य धनन्जय सिंह, शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत सहाय, अविभावक रामजन्म सिंह, नरेंद्र सिंह, स्नेहलता, प्रेमलता, इंद्र प्रताप देव, ब्रजकिशोर देव, राणा प्रताप देव, गिरजा गणेश प्रताप देव, विनय कुमार देव, बिनोद कुमार देव, धीरेंद्र चौबे, नीलू चौबे, वीरेंद्र कुमार चौबे, शिक्षक वरुण कुमार पांडेय, विवेक सिंह, अमरेश यादव, राजीव रंजन प्रताप देव, दिलीप कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार, जूही कुमारी, ममता कुमारी, बेबी कुमारी, टूटू बाबू, अमित कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह, आशीष शुक्ल, प्रवीण कुमार, विकास देव सहित कई लोग उपस्थित थे.