भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवार गाँव स्थित दुर्गम रास्ते होते हुए जेठू पहाड़ पर इन दिनों अंधविश्वास की पकड़ मजबूत होते जा रही है।
पहाड़ के तलहटी में अपने आप को कथित तांत्रिक बता भोले भाले गरीब लोगो से मोटी रकम वसूल रहा है। स्थानीय लोगो की माने तो अवैध रूप से जेठू पहाड़ के तलहटी में स्थित मंदिरनुमा पका घर बना कर चैत नवरात्र तथा शारदीय नवरात्र के दिनों में कथित तांत्रिक द्वारा भूत पिशाच, बांझपन या अन्य दैवीय प्रकोप से संबंधित समस्याओं को अपने मंत्र शक्ति से दूर करने का आश्वासन देते हुए लोगो से झाड़ फूंक करने के नाम पर अंध विश्वास का खेल खेला जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त ओझा के चक्कर में पड़ कर गरीब तबके के भोले भाले लोग अपने नाते रिश्तेदारों से बैर कर लेते है तथा कई बार आपस में ही लड़ भीड़ भी जा रहे है।
वहीँ कथित तांत्रिक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा निर्मित इस देवी की मंदिर में वहीँ पीड़ित व्यक्ति पहुंचता है, जो अस्पताल या अन्य जगहों से ठीक नही हो पाता है। मेरे पास आने के बाद अपनी समस्याओं से ग्रसित उस महिला या पुरुष की मनोकामना पूर्ण हो जाती है। पूछने पर बताया कि मेरे द्वारा बाँझपन, टोना टोटका व कई बिमारियों के ईलाज तंत्र मंत्र के द्वारा किया जाता है ।