भवनाथपुर : स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में अनुबंध पर कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।
जानकारी देते हुए अस्पताल में कार्यरत आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास ने बताया कि अनुबंध कर्मियों के सातवें वेतनमान के अमुरुप भुगतान की जा रही राशि में 15 प्रतिद्वत की कटौती किये जाने का हम सभी लोग विरोध जता रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मानदेय में वृद्धि का आदेश राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था।लेकिन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन को मौखिक डेढ़ देकर मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया। मौके पर आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक,नेत्र सहायक सोनी कुमारी,प्रोग्राम मैनेजर अनुप कुमार आदि अनुबंध कर्मी उपस्थित थे।