गढ़वा :
गढ़वा मझिआव मार्ग पर सोमवार की रात्रि ओखड़गाड़ा पेट्रोल पंप के पास टेंपो व बाइक के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मृतक मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा गांव निवासी बिजय पांडे का पुत्र प्रिंस पांडे उम्र 26 वर्ष बताया गया है जबकि घायल इस गांव के गांव निवासी सुरेंद्र चंद्रवंशी का पुत्र दीपक चंद्रवंशी कोई इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुर्गा पूजा घूमने के लिए गढ़वा आया हुआ था मेला घूमने के बाद रात्रि में 9 बजे गढ़वा से दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे इसी दौरान ओखरगड़ा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही टेंपो ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में लाया जहां प्रिंस पांडे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए भेज दिया जहां अंत परीक्षण के बाद पुलिस ने उसके शव को परिजनों को शॉप दिया है
गढ़वा रंका मार्ग पर डमरू नारायणपुर गांव के पास मोटरसाइकिल व मैजिक के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए घायलों में रंका थाना क्षेत्र के बंधु चितरू गांव निवासी इवनेसार अंसारी अमरु निशा नाजिश अंसारी एवं नरगिस खातून के नाम शामिल है सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नाजिश अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में बताया गया कि गढ़वा से एक मोटरसाइकिल पर सभी लोग सवार होकर रंग का अपने घर जा रहे थे इसी दौरान नारायणपुर डमरू गांव के पास मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दिया घटना के बाद राहगीरों के मदद से सभी को गर्व सब अस्पताल में भर्ती कराया गय
: डंडई थाना क्षेत्र के हजारों गांव निवासी इकबाल अंसारी की पुत्री रोशन जहां कीटनाशक खाकर बीमार हो गई उसे इलाज के लिए अचेत अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनो ने बताया कि घर में कोई नहीं था अकेली थी इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई इस बात को लेकर घर के लोगों ने आशंका जताया कि घर में रखा हुआ कहीं कीटनाशक खा लि होगी सरस्पताल में इलाज के दौरान उसे होश आने पर बताया कि उसे बुखार होने के कारण बेहोश हो गई थी।