श्री बंसीधर नगर के पालहे जैतपुर में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ में पहुँचकर यज्ञ मंडप का परिक्रमा किया ।
साथ ही विधायक ने यज्ञ में चल रहे भंडारे में अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भोजन भी कराया उन्हों ने भंडारे में भोजन करने के बाद महा यज्ञ करा रहे लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर स्वामी जी से सकुसल यज्ञ पूर्ण होने का आशिर्वाद मंगा।
उन्होंने कहा कि हमारे छेत्र में इतना विशाल महा यज्ञ होना गर्व की बात है ।
इसतरह का महायज्ञ पलामू प्रमंडल ही नही पूरे झारखण्ड में पहली बार आयोजित किया जा रहा है हमारा भवनाथपुर विधान सभा छेत्र हमेशा से धर्म छेत्र रहा है हमारे छेत्र में साक्षात भगवान विष्णु बंसीधर के रूप में नगर उंटारी में विराजमान हैं ।
महा यज्ञ सुरु होते ही पालहे जैतपुरा गांव तीर्थ स्थल के रूप में परिवर्तित हो गया है ।
मैं अपनी पार्टी की ओर से महा यज्ञ से समिति व पूरी तन्मयता के साथ सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आभार वयक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि असोक सेठ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय राजा सिंह अनिल चौबे मुख्यरूप से उपस्थित थे ।