बिशुनपुरा में नितिश कम्प्युटर सेन्टर का उद्घाटन बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी ने रविवार को फिता काट कर किया!
इस अवसर पर प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि बिशुनपुरा में कम्प्युटर सेंटर कि व्यवस्था नहीं था इस तरह की व्यवस्था हो जाने से बच्चों को काफी सहूलियत होगी। बच्चों को कंप्यूटर सिखने के लिए नगर उटांरी,गढ़वा, मेदनीनगर जैसे शहरो में जाना पड़ता था। लेकिन अब बच्चों को बाहर नहीं जाना पडेगा! प्रमुख बताती है कि बिशुनपुरा प्रखंड के संध्या गांव के रहने वाले नितीश कुमार अपने जीवन काल में होनहार छात्र रहे हैं,जिन्होंने पढ़ाई- लिखाई करने के बाद अपनी एक फोटो कॉपी की दुकान शुरू की एक दिन उनके मन में आया कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे निर्धन व गरीब छात्र का भला हो सके और नीतीश ने डिजिटलाइजेशन के युग में बच्चों को कंप्यूटर सीखाने की ठानी और उन्होंने नितीश कंप्यूटर सेंटर के नाम से इंस्टिट्यूट शुरू किया जो संध्या मोड़ पर संचालित है इसके बाद उन्होंने एक और शाखा खोली जो वनांचल ग्रामीण बैंक के पास है। इस उपलब्धि के लिए ब्लॉक प्रमुख ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।
नितीश कंप्यूटर सेंटर के निदेशक बताते हैं कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ऐसे अभिभावक हैं जो अपने बच्चों को कंप्यूटर सीखाना चाहते हैं लेकिन फीस भरने में असमर्थ है, और वह शिक्षा से वंचित हैं वैसे बच्चों के फीस के बारे में हमने कुछ सोच रखा है, उन्होंने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। मौके पर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के निदेशक नितिश कुमार, सिता राम यादव, जितेन्द्र दीक्षित, प्रवीन यादव, अशोक कुमार मेहता, सहित शिक्षक उपस्थित थे।