*रक्तदान महादान*
कसौधन वैश्य महिला मंच,गढ़वा के द्वारा आज शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर एक तरफ हम सभी शक्ति की उपासना देवी माँ दुर्गा का पूजन कन्या पूजन कर रहे हैं! दूसरी ओर एक कन्या नारी कसौधन समाज की सदस्य खुशी कश्यप ने समाज के द्वारा किए जा रहे हैं रक्तदान से प्रेरित होकर अपना पहला रक्तदान कर एक महिला का जीवन बचाने का कार्य किया। (रामचंद्रपुर निवासी, छत्तीसगढ़) लीला देवी को एक यूनिट रक्त दान किया।
अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा की
समाज के युवक एवम युवतियों को खुशी कश्यप से प्रेरणा लेने की जरूरत है, और सभी कोई को रक्तदान कर एक दूसरे के जीवन को बचाने का कार्य करना चाहिए।।
आज बहुत ही खुशी की बात है, कि रक्तदान के क्षेत्र में जिस तरह युवा जागरुक है आज महिलाएं एवं बच्चिया भी रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
खुशी कश्यप को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एक नारी होकर एक नारी का जीवन बचाने का कार्य किया महिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने कहा आज हम लोगों को बहुत खुशी लग रहा है की हमारी बच्चिया पुनीत कार्य कर लोगों के जीवन बचाने के कार्य में आगे आ रहे हैं!
मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, उपसचिव विवेक कश्यप, उपकोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, महिला टीम के अध्यक्ष शोभा कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप, कोषाध्यक्ष ममता कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य उषा कश्यप, परी कश्यप युवा टीम के अध्यक्ष उत्तम कश्यप कोषाध्यक्ष अभिषेक कश्यप उपस्थित थे