खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत अरंगी के बैतरा में स्थित किसान इंटर कालेज में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के गढ़वा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश किया गया जिसका संदेश दिल्ली तक जाना है कार्यक्रम का अध्यक्षता डॉक्टर रामनाथ मेहता ने किया साथी ही कलश यात्रा शाहिद सामान मेहंदी रचाओ के विजेता प्रतिभागी सम्मान कॉलेज के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसका मुख्य अतिथि जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी गढ़वा सह पूर्व उप प्रमुख खरौंधी गोरख नाथ चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की आज जो देश के कोने-कोने से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में हर गांव से मिट्टी मंगाया जा रहा है जो देश के राजधानी दिल्ली में भारत माता का प्रतिमा बनाया जाएगा जिसमें पूरे देश के हर गांव कस्बे ,शहर से मिट्टी इसलिए मंगाया जा रहा है की हर जगह का खुशबू वहां दिखे और एक समनाता हर समाज में बना रहे यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है । चौधरी ने कहा की आज हमारे गढ़वा जिला से 889 गांव से मिट्टी दिल्ली जाएगा जो काफी खुशी की बात है कि हमारे लोग भी उस कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही चौधरी ने कहा की नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज यह कार्यक्रम किया गया वह काफी सराहनीय है सभी टीम के साथियों को हौसला को बुलंद करते हुए बोले की आप सभी देश सेवा में लगे हैं बहुत ही सुंदर बात है। चौधरी ने कहा की आप सभी एक सूत्र में बांधने का काम किया है ।हमारे गांव के खुशबू को दिल्ली तक पहुंचाने का काम किया है यह कार्य काफी अहम है। किसान इंटर डिग्री कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आप सब मन लगाकर पढ़ें पढ़ाई ही एक शेरनी का दूध है जो पीता है वह हर मंच पर हर जगह पर दहाड़ता है आज आप लोग देख रहे हैं कि आपके कॉलेज के मैं भी एक छात्र हूं लेकिन जिले के हर प्रखंडों में हर समस्याओं को लेकर आगे रहता हूं। वही इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश सिंह कुशवाहा, जितेंद्र मेहता, रेखा देवी, बबलू राम खरौंधी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील दास ,जेएसपीएल के जिआरपी सीमाकुमारी,सिएलएफ मनीषा कुमारी, सतवंती देवी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।