पश्चिमी सिंहभूम : जिले के सोनुआ प्रखण्ड के नुआगांव में नवरात्र से पहले ग्रामदेवी स्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामदेवी की प्रतिमा खंडित करने की घटना सामने आयी है। सोनुआ प्रखण्ड के नुआगाँव में घटी इस घटना से गाँव के ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने घटना पर विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन से घटना की की जाँच करते हुए दोषी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। सूचना मिलने पर सोनुआ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जायजा लिया. ग्रामीणों ने मौके पर थाना प्रभारी को माँगपत्र सौंपा और घटना की जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का माँगपत्र सौंपा. पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों को इस मामले में जाँचकर दोषियों तक पहुँचने का प्रयास करने का आश्वासन देते हुए शांति बनाये रखने का अपील किया। मौके पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, जिला परिषद सदस्य जगदीश नॉयक, भाजपा नेता केदारनाथ ने भी ग्रामीणों से शांति बनाये रखने का अपील किया। मौके पर ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को कपड़े से ढँक दिया गया, जिसे बाद में विसर्जित किया जायेगा.इसके साथ ही नवरात्र के बाद नया प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया।