झारखंड सरकार की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए आयोजित किए गए खेलो झारखंड प्रतियोगिता में स्तरोन्नत उच्च विद्यालय केतार की छात्राएं वॉलीबॉल में उप-विजेता बनीं। उप-विजेता बनकर लौटने पर उनका केतार प्रखंड में जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय में अध्यनरत अंडर 17 वर्ष की छात्राओं के प्रतियोगिता में इस सफलता से प्रखंड के लोग काफी गौरवान्वित हैं। आपको बता दें केतार प्रखंड के परती कुशवाणी पंचायत से निकली बेटियों की टीम राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले तक अपनी बेहतर प्रदर्शन के बल पर पहुंची। छात्राओं के शानदार प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही उनके लौटने पर गर्मजोशी से प्रखंड के लोगों के द्वारा स्वागत करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे सभी बच्चियां केतार पहुंचीं। जहां बीआरसी केंद्र स्थित लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ मुकेश मछुआ, थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, मुखिया मुन्नी देवी, प्रमोद कुमार, मनोरंजन गुप्ता, बीपीएम रवि वैद्य एमडीएम ऑपरेटर विजय गुप्ता, मध्य विद्यालय केतार के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, टीम के कोच सह खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, दिनानाथ मेहता,दिनेश प्रजापति, राम नरेश रॉय सहित ग्रामीणों ने छात्राओं को फूल माला व बुके देकर जोरदार स्वागत किया।