रमना- विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से प्रखण्ड में 41 करोड़ रुपए की लागत से 9 महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण किया जायेगा। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि उक्त सड़को के निर्माण एवं मरम्मत की मांग लगातार जनता की ओर से की जा रही थी,जिसे ध्यान में रझते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने एक साथ प्रखण्ड वासियो को 9 सड़कों का तोहफा देने का काम किया है। श्री सोनी ने बताया कि विधायक श्री शाही चुनाव में किये गये अपने एक-एक वायदे को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है,जिसका परिणाम है कि आज प्रखण्ड में चमचमाती सड़कों का निर्माण होने जा रहा है। उक्त सड़को के निर्माण से लोगो को आवागमन में काफी सुबिधा होगी। जिन सड़को का निर्माण किया जाना है उनमें 55 लाख की लागत से बनने वाली विशुनपुरा मुख्य पथ से झुरहा बियार तोला तक नाली सहित पथ निर्माण,3 करोड़ रुपये की लागत से होने वाली कर्णपुरा स्कूल से रोहिला तक विशेष पथ मरम्मति कार्य, दाई करोड़ रुपए की रोहिला से सीधी-गिद्धि होते हुए विशुनपुरा मुख्य पथ तक विशेष मरम्मत कार्य,,दो करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से एनएच-75 स्थित गुलरही बांध से सिलीदाग पंचायत सचिवालय तक विशेष पथ मरम्मति कार्य ,तीन करोड़ की लागत से हारादाग से कुनरही तोला तक विशेष पथ मरम्मति कार्य,11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित डंडई मुख्य पथ स्थित सिलीदाग मोड़ से गम्हरिया,बुलका होते हुए विशुनिया तक विशेष पथ मरम्मति कार्य, 5 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एनएच-75 से सपही तक पथ निर्माण कार्य,7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डंडई-मेराल मुख्य पथ से हारादग होते हुए सोनेहारा तक पथ निर्माण कार्य एवं 6 करोड़ की लागत से बंनने वाली मड़वनिया पंचायत भवन से भागोडीह होते हुए दुधवनिया स्थित डंडई मुख्य पथ तक पथ निर्माण कार्य शामिल है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह,राजेश सिंह,अमित प्रकाश,सुमन गुप्ता,रामकेवल पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।