गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा आयोजित अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेला गया।अटौला के सिद्धबन मैदान में गिरिडीह एवं जमशेदपुर के बीच खेले गए सेमीफाइनल के मैच में प्रथम हाफ में ही जमशेदपुर की टीम ने चार गोल से बढ़त बना ली थी दूसरे हाथ में तीन गोल कर 7-0 से जमशेदपुर की टीम ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही । इस तरह फाइनल में जमशेदपुर एवं गोड्डा की टीम से रंका उच्च विद्यालय के मैदान में 20 सितंबर को मैच खेलेगी। रंका में आयोजित होने वाले फाइनल मैच को लेकर तैयारी जोरो पर है सारे अतिथियों को बैठाने आने-जाने और मैदान की सारी व्यवस्था किया जा रहा है।इससे पहले सोमवार को मैच में मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां की भीड़ यह बता रही है कि आज भी फुटबॉल खेल का जुनून दूर-दूर तक गांव में जिंदा है बहुत दूर-दूर से यहां दर्शक मैदान में खेल को देखने के लिए आए हुए है ।उन्होंने कहा कि इस मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी के लिए एक बोरिंग की जरूरत थी जिसे कल ही करा दिया गया है। जिसे कल ही करा दिया गया है इसके उपरांत उपायुक्त शेखर जमुआर, आयोजन समिति के अध्यक्ष राज महेश्वरम, सचिव आलोक मिश्रा,ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक,वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी,जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,जिला सचिव मनोज ठाकुर,जिला वी सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह,मेराल प्रमुख दीप माला,चेचरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी,खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,धीरज दुबे,प्रखंड अध्यक्ष फ़ुजैल अहमद,अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी,अरविंद कुमार,धर्मेद्र कुमार पाल, एस पी यादव, कौशलेश तिवारी,लक्ष्मण राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।