रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव चुंदी-जिरुआ मार्ग पर पहाड़ी पर बन रहें महावीर मंदिर को लेकर लेकर ग्रामीण और वन विभाग की टीम आमने सामने हो गई।हलांकि ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे झामुमो नेता ताहीर अंसारी,भाजपा के मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी के पहल के बाद मामला बिगडने से रुका।जानकारी के मुताबिक वन भूमि पर कब्जे के उद्देश्य से अनाधीकृत निर्माण हटाने के लिए वन विभाग की टीम रमना थाना पुलिस के साथ के साथ गई थी।जहां स्थानिए ग्रामीणों ने मंदिर हटाने का विरोध कर रहें थे।ग्रामीण नागेद्र साह, संजय साह,उदय साह,संतोष साह शिवकुमार सहीत कई लोगों का कहना है कि पहांडी पर कई वर्षों से पूजा अर्चना होते आ रहा है।पुर्वजों के द्वारा भी पहाड़ी पर पूजा करने की कहानी सुनते आ रहे है।वही वन विभाग के लोगों का कहना है कि पहाड़ी वन भूमि का है जहा जबरन निर्माण किया जा रहा है।हलांकि ताहीर अंसारी,बलजीत सोनी के पहल पर मामला शांत हुआ है।ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग किया है कि वर्षों से आस्था का केंद्र रहा महावीर मंदिर के निर्माण को अवरुध नही किया जाए साथा ही 15 दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्रामीणों को ताकि आगे का निर्माण कार्य किया जा सकें।मौके ताहिर अंसारी ने कहा कि झारखंड में जल,जंगल और जमीन पर वनवासियों का अधिकार है।जिसपर उनके कई धार्मीक,सांस्कृतिक आस्था के चीजें मौजूद है।वन विभाग को इस पर विचार करना चाहिए।उन्होने कहा कि ग्रामीणो के मांग को लेकर आज ही जिला प्रशासन और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को भी अवगत कराया जाएगा।इस अवसर पर वन परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार कुशवाहा,सचीन कुमार,ध्रुव कुमार,प्रवीण शुक्ला,रमना थाना पुलिस सहीत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।