मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत पेशका उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को ए एम आई एम का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पेशका,दुलदुल्वा,चामा,कारकोमा, तीसर टेटूका, इत्यादि गांव से भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं पर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को अंग वस्त्र तथा फूल माला देखकर स्वागत किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए एम आई एम के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि ए एम आई एम धर्म संप्रदाय, जात-पात से ऊपर उठकर गरीब वंचित,शोषित तथा पिछड़ों के हक एवं अधिकार दिलाने वाली पार्टी है।उन्होंने पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ,सत्येंद्र तिवारी तथा वर्तमान मंत्री सह विधायक मिथिलेश ठाकुर के कार्यकलाप पर प्रहार करते हुए कहा की सभी ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता को गुमराह कर ठगने का काम किया है। यही नहीं बल्कि सभी ग्रामीणों को अंधकार में रखा भी गया है। विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा गरीबों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं से इन्हें कोई लेना देना नहीं रहा। वर्तमान मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए डॉक्टर खान ने कहा की उनके तानाशाही रवैया के कारण आम आदमी उन तक पहुंच भी नहीं पाता, इनके कार्यकाल में राशन, किरासन, रोजगार किसी को नहीं मिल पा रहा। विधायक बनने से पूर्व गैरमजरूआ जमीन का मालिकाना हक दिलवाने का आश्वासन दिया गया था जो आज तक अधूरा रह गया। पूर्व के विधायकों द्वारा पेसका तथा ओखरगाड़ा को प्रखंड बनवाने का आश्वासन दिया गया था जो आज भी अधूरा है । स्थिति यह है कि इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं पर सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अब्दुल रहमान, इफ्तेखार खान, अब्दुल शकूर मुजाहिम अंसारी ,सत्येंद्र कुमार रजक,, ईबरार अंसारी, फारूक अंसारी, जहांगीर अंसारी, अवध किशोर मेहता, गुलबहार अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी ,कुदूस अंसारी, इबरान अंसारी ,फारूक अंसारी इत्यादि ने भी अपना -अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान द्वारा किया गया। इस शुभ मौके पर जरूर अंसारी ,नियाजउद्दीन अंसारी, शंकर विश्वकर्मा, मजीद अंसारी, मंजूर अंसारी, रामप्रीत उरांव, कृष्ण पाल मोर ,सलीम अंसारी, मोबीन अंसारी ,कुलदीप राम, चंदन कुमार रवि, नीरज कुमार भारती ,रमाकांत कुमार रवि के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।