कृष्ण गौशाला कार्यकारिणी समिति गढ़वा की बैठक श्री कृष्ण गौशाला समिति परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक शायं पांच बजे से प्रारंभ होकर शायं सात बजे तक चली तथा बैठक की अध्यक्षता श्यामसुंदर प्रसाद एवं संचालन रमेश कुमार दीपक ने की। बैठक में काफी मंथन के बाद सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किया गया।
सचिव पद से रमेश कुमार दीपक का इस्तीफा अस्वीकार कर रमेश कुमार दीपक को सचिव पद पर बने रहकर गौशाला हित का कार्य करते रहने का निर्णय कार्यकारिणी समिति द्वारा लिया गया।
वर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद को निष्क्रिय रहने एवं गौशाला विरोधियों के विरुद्ध मौन रहकर उनका समर्थन करने आदि कारनो से अध्यक्ष पद से हटाने का निर्णय लिया गया।
गौशाला संविधान के अनुसार निरंतर गौशाला विरोधी कार्य करते रहने एवं गौशाला समिति की बैठकों से बराबर अनुपस्थित रहने के कारन संतोष केशरी, मनोज केशरी ( हिन्दूस्तान सेनेटरी ) तथा उदय वर्मा की गौशाला समिति की सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया। तथा गौशाला समिति की सभी बैठकों, कार्यक्रमों से एवं वर्तमान चुनाव से अनुपस्थित रहने तथा समिति को इस संबंध में कोई सुचना नहीं देने के कारन हिराराम तुफानी एवं
द्वारिका पाण्डेय जी की भी गौशाला समिति की सदस्यता रद्द करने करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में गौशाला समिति की आम सभा से भी सहमती ली जायेगी।
श्री कृष्ण गौशाला समिति के सभी सदस्यों की आम सभा एक अक्टूबर ( 01/10/2023 ) दिन रविवार को गौशाला परिसर में करने का निर्णय लिया गया जो दो चरणों में होगा। बैठक बारह बजे से दो बजे तक, दो बजे भोजन तथा पुनः तिन बजे से साढ़े तीन बजे तक बैठक होगी। तथा आमसभा की बैठक में सभी सदस्यों से भाग लेने का आग्रह किया गया।
गौशाला समिति की भूमि पर दुकान करने एवं गौशाला समिति को किराया नहीं देने पर जिन लोगों को समिति द्वारा वकालतन नोटिस भेजा गया है और सकारात्मक जवाब नहीं मिला है उनपर मुकदमा करने का भी निर्णय गौशाला कार्यसमिति द्वारा लिया गया।
बैठक मे अध्यक्ष, सचिव के अलावा मुख्य रूप से नंद कुमार गुप्ता, श्यामानंद पाण्डेय, डाक्टर डी. ल्यू , घनश्याम प्रसाद ( पुतुल जी ), प्रवीण जायसवाल, अरविंद शर्मा, मंतोष जी, मृत्युंजय शौंडिक, शंकर मालाकार, सुरेश अग्रवाल, भोला गुप्ता, अवधेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।