गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने भंडरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में पदाधिकारीओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में पंचायत द्वारा की जा रही मनरेगा योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य शीघ्र पूरा करें। इसे पूरा कर लेने के बाद ही नए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक पुराने आवास का कार्य पूर्ण नहीं होता तब तक नया आवास लाभ नहीं मिल सकेगा । बैठक में उन्होंने अंचल पदाधिकारी से मुसहर परिवार के बारे में समीक्षा की । उन्होंने कहा कि मुसहर परिवार को अभी तक आवास नहीं बन सका है । इस पर अंचल पदाधिकारी कहा की मुसहर परिवार को आवास बनाने के लिए शीघ्र भूमि प्रदान कर दी जाएगी। इस पर काम चल रहा है। भंडरिया में चल रहे आंगनवाड़ी के सभी समीक्षा की। उन्होंने से संबंधित बाल विकास परियोजना के महिला पर्वेक्षीका को आवश्यक निर्देश दिया है। बैठक में वीडियो विपिन कुमार भारती , सीओ मदन महली, प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी देवी, मुखिया सोहर सिंह ,प्रवंता देवी ,मोनिका खलखो, पंचायत सेवक परमाराम, राजेंद्र राम, प्रभु दयाल ,सहित काफी संख्या में प्रखंड अंचल के पदाधिकारि कर्मचारी शामिल थे।