सतबरवा पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया। आगे उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को बरवाडीह रोड के चोन्हवा घाटी के पास एक बाइक और एक मोबाइल की लूट तीन लोगों के द्वारा किया गया था। जिसका सतबरवा थाना में कांड संख्या 8723 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, उसके बाद एसपी मैडम और एसडीपीओ ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और पाटन थाना क्षेत्र से राजन कुमार पासवान पिता मुखलाल मांझी अरमान अंसारी और कंचन कुमार को जो घटना में शामिल थे ,तीनो को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी ने बताया कि एक बार पहले भी इन लोगों के द्वारा एक बाइक लूटी गई थी जो उन्हें के रिश्तेदारों का था पता चलने पर उन्होंने वापस लौटा दिया था। ये लोग जब लूट कांड को अंजाम देते थे उसे समय मोबाइल लेकर नहीं जाते थे ताकि पुलिस के संपर्क में न आ सके। इनके पास से एक स्प्लेंडर और एक पल्सर दो बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी एस आई शिव कुमार एस आई राहुल कुमार आरक्षी विकास कुमार समिति पुलिस के जवान शामिल थे।