रमना -स्कूली बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने को लेकर रमना के प्रखंड सदर पंचायत रमना मुखिया दुलारी देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमना के बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया। इस दौरान मुखिया दुलारी देवी ने वर्ग आठवां के बच्चों को 56 बैग का वितरण किया। मौके पर मुखिया दुलारी देवी ने विद्यालय में छात्र को नियमित रूप से स्कूल आने और पठन-पाठन करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हर संभव मदद करने को कहा। इस मौके पर प्रधानाध्यपीका नीलम कुमारी, शिक्षक संदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार, सहित कई शिक्षक मौजूद थे।