रमना -बालिका उच्च विद्यालय रमना में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सह रमना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने गीत, संगीत , नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किया । अपने विचार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रुप मेंभारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाया। उन्होंने शिक्षा का केन्द्र विद्यार्थी को माना है। अतः विद्यार्थी में नैतिक , बौद्धिक , आध्यात्मिक , सामाजिक , व्यवसायिक आदि मूल्यों का संचरण करने का प्रयास होना चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि वे भारत के दूसरे राष्ट्रपति होने के अलावा पहले उप राष्ट्रपति, एक दार्शनिक , प्रसिद्ध विद्वान , भारत रत्न प्राप्त कर्ता एवं भारतीय संस्कृति के संवाहक थे।
शिक्षक के रूप में उनके योगदान और बहुमूल्य कार्यों को याद करने के लिए हर वर्ष उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। थाना प्रभारी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने , चरित्रवान बनने , माता पिता का सेवा करने एवं हर क्षेत्र में मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संस्थापक महेन्द्र प्रसाद गुप्ता व प्रभारी चतुरगुन महतो ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अनुप्रिया , कविता ,रौशन तारा ,नेहा , चांदनी ,सितारा , सोनी , रुक्सार व गौरवी के द्वार भाषण तथा गुलसन ,सितारा व गुंजा के द्वारा संगीत एवं मधु , बृंदा, सुहानी , मुस्कान , निधि , लक्ष्मी , प्रीति , शिल्पी , पूजा , काजल चांदनी , खुशबू , रूपा , जागृति पार्वती , अनामिका आदि के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर शिक्षिका प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी , चम्पा देवी एवं छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रतिनिधि धर्मदेव उरांव ने किया।