खरौंधी: प्रखंड के खरौंधी बाजार में स्थित ए प्लस टारगेट कोचिंग सेंटर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया, इस दौरान सभी शिक्षक एवं बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया, साथ ही बच्चों में काफी खुशी का माहौल दिखा ए प्लस टारगेट कोचिंग सेंटर का संचालक श्रीकांत यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम सर्वपल्ली विरास्वामी था, वे गरीब जरुर थे किंतु विद्वान ब्राम्हण भी थे. इनके पिता के ऊपर पुरे परिवार की जिम्मदारी थी, इस कारण राधाकृष्णन को बचपन से ही ज्यादा सुख सुविधा नहीं मिली. राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में अपनी दूर की चचेरी बहन सिवाकमु से शादी कर ली. जिनसे उन्हें 5 बेटी व 1 बेटा हुआ. इनके बेटे का नाम सर्वपल्ली गोपाल है, जो भारत के महान इतिहासकारक थे. राधाकृष्णन जी की पत्नी की मौत 1956 में हो गई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी वीवी एस लक्ष्मण इन्हीं के खानदान से ताल्लुक रखते है. इसके साथ ही संचालक ने बच्चों को बताया कि जैसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने मेहनत कर पूरे देश का नाम रोशन किया इस तरह आप सभी मेहनत कर अपने देश का नाम रोशन करें और अपने शिक्षकों एवं माता पिता एंव बड़े लोगो को हमेशा समान करते रहें ताकि उनका भी नाम रहे इसके साथ ही संचालक श्रीकांत यादव के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।इस मौक पर उपस्थित आर के प्लस टू राजी प्रिंसिपल मनोज राम ,प्रिंसिपल सुनील ठाकुर ,प्रिंसिपल मोती चंद बैठा ,राजी प्रिंसिपल नसीम , प्रिंसिपल आनंद पासवान, बिपिन बिहारी मिश्र,शिक्षक विद्यानंद यादव, उमेश बैठा, उमाशंकर बैठा सोमनाथ यादव, पूर्व प्रमुख गोरखनाथ चौधरी , पिंटू प्रजापति, साहित अन्य शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।