रामलला मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए मंत्री,गढ़वा के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की
गढ़वा शहर के स्टेशन रोड सोनपुरवा स्थित रामलला मंदिर परिसर में कमलापुरी परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार की संध्या गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने भगवान रामलला की पूजा अर्चना कर श्रीधाम वृन्दावन से पधारे व्यास जी पं. कृष्णकांत जी महाराज के श्रीमुख से भगवत कथा का श्रवण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुझे श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही व्यास जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण करने एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का आज परम सौभाग्य मिला है। मंत्री ने कहा कि भगवान अपने सभी भक्तों पर कृपा-दृष्टि बनाए रखें। हमारे झारखंड में सुख, शांति एवं संपन्नता बनी रहे। देश की खूबसूरत गंगा-जमुनी तहजीब पर किसी की नजर न लगे, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में भगवान का भजन, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, उस क्षेत्र में हमेशा सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहती है। पूरा क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोग खुशहाल रहते हैं। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अनिता दत्त, कंचन साहू, दिलीप गुप्ता, संतोष कमलापुरी, आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
……….