चाईबासा/ कोल्हान विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, प्रभारी विभागाध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पां अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. इस अवसर पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है, हमें अपने जीवन के उन बहुमुल्य चीजों को अवश्य अनुसरण करना चाहिए जो हमारे जीवन की मुख्यधारा से जुड़ती है. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, जिम्मेदारी, कर्तव्य, उमंग, समय-सारणी आदि इन चीजों को दैनिक जीवन धारण कर लेनी चाहिए चूंकि ये हमारे लक्ष्य को निर्धारण करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है, इन सारी चीजों को साथ चलने से ही हमारा लक्ष्य सफल होता है.हमारे समाज में शिक्षा के क्षेत्र में आज भी बहुत सारे चुनौतियों से जूझ रही है. उन सारी चीजों को आप सभी आगे बढ़ कर हल करें और समाज में मिशाल कायम करें. ताकि शिक्षा का सही रूप समाज में दिया जा सके. मौके पर डॉ बसंत चाकी ने समाज में शिक्षा के महत्व को समझाया. प्रो सुभाष चंद्र महतो ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. निशोन हेम्बम ने शिक्षक दिवस के बारे में बताया. इस अवसर विद्यार्थियों के द्वारा सभी गुरुजनों को भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया गया और विद्यार्थियों के द्वारा भाषण और विभिन्न गीत-नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मंच का संचालन विभाग के हो शिक्षण सहायक अनन्त कुमार हेम्ब्रोम और गोनो अल्डा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुनीता बिरुवा, नूतन देवगम, ममता महतो, स्वर्ण प्रभा महतो, रेखा कुमारी महतो आदि सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।