पश्चिम सिंहभूम जिले सोनुआ प्रखंड के आसनतलिया पंचायत भवन से टोंटोसाई, सेगईसाई होते हुए उदयपुर तक ग्रामीण मुख्य सड़क काफी जर्जर हाल में है। करीब छह किलोमीटर लंबी यह ग्रामीण सड़क करीब 15 वर्षों से अधिक समय से नहीं बनी है.पक्की सड़क की पीच अधिकांश जगहों में उखड़ चुकी है. सड़क में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं. इससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या होती है. स्कूली बच्चों को सोनुआ के स्कूल-कॉलेज आने में समस्या होती है. गाँव के लोगों को दूसरे रास्ते से बाजार जाने में दोगुना दूरी जाना पड़ता है. ग्रामीणों की सड़क की समस्या से अवगत होने पर बुधवार को सोनुआ प्रखण्ड प्रमुख नंदनी सोय सड़क की स्थिति का जायजा लेने पहुँची. मौके पर टोंटोसाई और सेगईसाई गाँव में ग्रामीणों ने प्रखण्ड प्रमुख को सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सड़क की खराब हालत के कारण गाँव के गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिये एम्बुलेंस या अन्य कोई वाहन गाँव आने को तैयार नहीं होता है. वाहन मालिक गाँव आने के लिये दोगुना पैसा माँगते हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक वर्ष 2003 के बाद अबतक सड़क की मरम्मति नहीं हुई है.आसनतलिया पंचायत भवन के पास रेलवे पुलिया के पास सड़क की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीणों ने इसे चलने लायक बनाने के लिये दो वर्ष पहले श्रमदान किया था.ग्रामीणों से सड़क की समस्या से अवगत होने के बाद प्रखण्ड प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे सड़क के मुद्दे को जिला के वरीय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और इसके मरम्मति की माँग करेंगे.